राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023 - 2024 के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिको का प्रशिक्षण कार्यक्रम ।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023 – 2024 के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिको का प्रशिक्षण कार्यक्रम “पंचायत विकास योजना एवं थीम आधारित नियोजन” विषय पर केयर इन नीड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विकासखंड देवाल(चमोली) के न्याय पंचायत देवाल के सभागार व् न्याय पंचायत लिगड़ी के पंचायत घर मे दिनांक 15.01.2024 से 17.01.2024 व् न्याय पंचायत देवाल के सभागार व् न्याय पंचायत मुन्दोली के पंचायत घर में दिनांक 18.01.2024 से प्रारम्भ किया। प्रशिक्षण को दिनांक 20.01.2024 को समापन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री दर्शन दानु जी के द्वारा अपने उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को स्वच्छता व् आजिविका संम्वर्धन एवं संबोधित करते हुए पंचायती राज विभाग के 9 थीम एवं 17 लक्ष्यों पर अपनी बात रखी गयी।
कार्यशाला मे न्याय पंचायत देवाल ,लिंगडी व् मुन्दोली के ग्राम प्रधान, उप ग्राम प्रधान, संबधित वार्ड मेंबर और रेखीय विभाग के कार्मिक मौजूद रहे, जिनको मास्टर ट्रेनर श्री सुशिल कुमार, डॉ प्रीति, श्रीमती आरती रावत ,कु प्रीशा डिमरी, श्री गिरीश नौटियाल , श्री हरेन्द्र सिंह नेगी ,श्री गिरीश चमोला जी के द्वारा कार्यक्रम में सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण एवं 9 थीमों की विस्तृत जानकारी दी।
उपस्थित प्रशिक्षणर्थियों को प्रशिक्षण संबंधित सामग्री बैग ,नोटपैड , पेन वितरित किए गए तथा उनका पंजीकरण प्रपत्र भरा गया।
प्रशिक्षण आरम्भ करते हुए संस्था के मास्टर ट्रेनरो ने प्रतिभागियों को स्थायी विकास के १७ लक्ष्यों के साथ 9 थीम, जी. पी. डी. पी. पर जानकारी प्रदान की एवं पंचायत में कार्यों की जिम्मेदारी एवं अधिकारों का विभिन्न स्तर पर नियोजन में लोगों की भागीदारी ,पारदर्शिता, योजनाओं का क्रियान्वयन, महिलाओं एवं कमजोर वगों का प्रतिनिधित्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जीपीडीपी पर विस्तार से समझाते हुए गरीवी मुक्त आजीवियों का उन्नत गांव एवं बाल हितेषी गांव की चर्चा की गई। जीपीडीपी बनाने के लिए समय सीमा, ग्राम स्तर पर विभिन्न समितियां का योगदान, अधिकार व कार्यों के बारे में वताया गया। ग्राम सभा स्तर के विभिन्न समूह के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि से समूह के कार्यों पर चर्चा की गई तथा 3 ग्राम पंचायतों की जी .पी. डी. पी. बनाने में मार्गदर्शन व् सहयोग प्रदान किया गया |
तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 15/01/24 को ग्राम क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू जी द्वारा किया गया। न्याय पंचायत देवाल में प्रशिक्षण के कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम क्षेत्र प्रुमुख द्वारा एवं खंड विकास अधिकारी श्री राणा जी के द्वारा किया गया | न्याय पंचायत लिंगडी में मुख्य अतिथि सामूहिक रूप से लिंगडी न्याय पंचायत के समस्त क्षेत्रीय ग्राम प्रधानो द्वारा किया गया |
इसके साथ ही जी.पी.डी.पी. पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनरों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया ।ग्राम प्रधानों से यह भी अपेक्षा की गई कि वे अपनी ग्राम पंचायतों की योजनाएं बनाते समय महिलाओं ,बच्चों व प्रत्येक वार्ड सदस्य तथा गांव में निवास करने वाले प्रत्येक गरीब व असहाय व्यक्ति को भी शामिल कर योजनाओं पर चर्चा करते हुए सब की सहमति ली जाए। जल, जंगल के मुद्दों को भी उसमें शामिल करते हुए किस तरह ग्राम पंचायत को जल पर्याप्त व हरा-भरा गांव बनाया जाए तथा सामाजिक सुरक्षा लैंगिक समानता वह आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन REAP परियोजनाओं में महिलाओं की भूमिका व उनका अधिक से अधिक प्रतिभागी हो सके, इस पर भी प्रशिक्षकों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान विस्तार से बताया गया ।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागियों से फीडबैक फॉर्म भी भरवाएं गए तथा उनसे प्रशिक्षण किस तरह उपयोगी होगा भविष्य में इस पर भी राय ली गई। अंत में धन्यवाद के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन अवसर पर ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायतीराज विभाग से जुड़े कार्मिक तथा सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नोडल पंचायत लिगडी, देवाल और मुन्दोली के श्री विनोद सिंह ,श्रीमती प्रमिला रावत,श्रीमती हेमा एवं संस्था की ओर से मास्टर ट्रेनर डा. प्रीति, श्री एस के डिमरी ,कु प्रीशा , श्रीमती आरती रावत , श्री हरेंदर सिंह,श्रीमती चंद्रकला नौटियाल, श्री गिरीश नौटियाल ,श्री गिरीश चमोला , श्रीकमल जोशी, श्री अभिषेक,श्री चन्द्र प्रकाश पाण्डेय , श्री अर्पण ठाकुर, श्री दीपेंदर नेगी , श्री अभिनव पटवाल , श्री जयपाल रंगीला के साथ ही विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, वार्ड मेंवर, रेखीय विभाग के कार्मिकों के साथ ही ग्राम सभा स्तर के समूहों के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान , आंगनबाड़ी कार्यकत्री , आशा,ANM आदि ग्राम प्रधान, वार्ड मेम्बर मौजूद रहे।